*कोंच (जालौन)।* 17 जून को होने वाले प्रमुख मुस्लिम पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने कोतवाली की पुलिस फोर्स के साथ कस्बे में फुट पेट्रोलिंग कर सुरक्षा का अहसास कराया। एसडीएम सुशील कुमार सिंह, सीओ उमेश कुमार पांडे व कोतवाल लोकेंद्रसिंह ने पुलिस बल के साथ मुस्लिम बहुल इलाकों में पेट्रोलिंग की।
जिले के पुलिस कप्तान डॉ. ईराज राजा के निर्देश पर त्योहार के मद्देनजर शनिवार देर शाम अधिकारी सड़कें नापते दिखे। एसडीएम सुशील कुमार सिंह, सीओ उमेश कुमार पांडे व कोतवाल लोकेंद्रसिंह की अगुवाई में कोतवाली पुलिस ने आराजी लेन, आजाद नगर, भगतसिंह नगर, मालवीय नगर जैसे मुस्लिम बहुल और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग की। अधिकारियों ने लोगों व दुकानदारों के साथ संवाद भी स्थापित किया और यह जानने की कोशिश की कि उन्हें किसी तरह की दिक्कत तो नहीं है। यदि ऐसा है तो तत्काल उसके बाबत पुलिस के संज्ञान में लाएं ताकि समय रहते दिक्कत को दूर किया जा सके। अधिकारियों ने लोगों से अपील भी की कि शांति और सौहार्द के बीच त्योहार मनाएं, ऐसा कोई काम न करें जिससे दूसरों को परेशानी हो। कुर्बानी खुले में बिल्कुल भी न करें और अपशिष्ट का मुकम्मल निस्तारण करें।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
कोंच: त्योहार के मद्देनजर पुलिस फोर्स के साथ अधिकारियों ने की फुट पेट्रोलिंग
