कोंच(जालौन)-नदीगांव के पास से निकली पहुज नदी में नहाने गये दोस्तों में एक युवक की मौत पानी में बह जाने के कारण हो गयी दोस्तो ने ग्रामीणों की मदद से उसका शव नदी से निकाला मृतक औरंगाबाद में पानी पूरी का धंधा करता था कुछ दिन पूर्व ही गांव में आया था।
नदीगांव थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खजुरी के मजरा गांव मड़य्या निबासी अजित उम्र 25 वर्ष गुरुवार को अपने गांव के दोस्त सुरेन्द्र ओमकार के साथ गांव के बाहर से निकली पहुज नदी में नहाने के लिए गया हुआ था नहाते हुए अजित पानी के अंदर गहराई में चला गया चूंकि वह तैरना नही जानता था इसलिए वह पानी में बह गया किसी तरह उसके दोस्तों ने ग्रामीणों की मदद से उसे पानी में तलाश किया तब तक वह मर चुका था मृतक औरंगाबाद में पानी पूरी का धंधा करता था बीती 16 अप्रैल को परिवार में हुई शादी में शामिल होने के लिए आया था मृतक का विवाह दो वर्ष पूर्व हुआ था उसकी चार माह की एक बच्ची भी है नदीगांव थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना से सम्बंधित उनके पास किसी ने कोई सूचना नही दी है।
*