कोंच (जालौन)। नमाज पढ़कर घर आ रहे युवक के ऊपर कुल्हाड़ी एवं
लाठी-डण्डों से हमला करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
कोतवाली पुलिस को प्रार्थनापत्र देते हुये ग्राम भदेवरा निवासी शानू
पुत्र अशरफ ने बताया कि बीते रोज सोमवार को शाम के समय वह मस्जिद में नमाज पढ़कर वापस घर आ रहा था ।
रास्ते में खड़े गाँव के ही गुडडू पुत्र रहमान खां, कल्लू पुत्र हसन खां व मुन्ना पुत्र टुंई ने एक राय होकर गाली-गलौच करते हुये उसे लाठी-डण्डों से बुरी तरह मारा और सीने में कुल्हाड़ी से बार कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। शानू ने बताया कि उक्त लोगों ने इसके बाद घर में घुसकर भी उसे मारने की कोशिश की और धमकी देते हुये मौके से भाग गये। उक्त घटना को लेकर पुलिस ने शानू का चिकित्सकीय परीक्षण कराते हुये आरोपियों के खिलाफ दफा 323, 324, 452, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।