कोंच (जालौन)। कोंच ब्लॉक के पीछे रहने वाली महिलाओं ने पानी की किल्लत व नाली व सड़क आदि को लेकर नदीगाँव रोड ब्लॉक के सामने जैम लगाकर पानी की
समस्या से निजात दिलाये जाने व नाली, सड़क आदि को बनवाये जाने की मांग
की। नगर के ब्लॉक के पीछे रहने वाली महिलाओं ने करीब 10 बजे ब्लॉक के सामने नदीगाँव रोड पर जैम लगाकर अपनी मांग की है कि हम समस्त ब्लॉक के पीछे रहने
वाले लोग इस भीषण गर्मी में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं और शासन प्रशासन
द्वारा कोई भी व्यवस्था नहीं की जा रही है इसके साथ महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि ब्लॉक के पीछे सड़क व पानी निकासी का कोई भी साधन नहीं है
उक्त महिलाएं बड़े आलाधिकारियों को अपनी मांग रखने के बाद ही जैम खोलने की बात कह रहीं थीं लेकिन मौके पर पहुॅचे चौकी प्रभारी निरीक्षक ललितेश त्रिपाठी, उपनिरीक्षक दामोदर सिंह अपने दलबल के साथ पहुॅच कर महिलाओं को समझा-बुझा कर जैम खुलवाया। अब देखना है कि विभागीय अधिकारियों पर क्या असर पड़ता है या नही।