कोंच (जालौन)। बाइक पर सवार ग्राम भदारी के प्रधान के पुत्र पर तमन्चे से फायरिंग कर जानलेबा हमला किये जाने की घटना में कोतवाली पुलिस ने सोमवार को नामजद तीन आरोपियों के खिलाफ दफा 307, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुयी है।
विदित हो कि कोतवाली पुलिस को प्रार्थनापत्र देते हुये ग्राम भदारी
प्रधान विनय कुमार के पुत्र हेमन्त कुमार ने बताया था कि रविवार को सुबह करीब 11:30 बजे वह बाइक पर सवार होकर अपने घर से कोंच आ रहा था तभी रास्ते में खड़े गोविन्द सिंह पुत्र लच्छीराम, कढोरे पुत्र नेकसाई, हरीनारायण पुत्र पर्वत सिंह ने पीछे से उसके ऊपर एक पत्थर फेंका और जैसे ही उसने अपनी बाइक रोकी तभी गाली-गलौच करते हुये गोविन्द सिंह ने तमन्चे से उसको निशाना बनाकर दो फायर कर दिये जिससे वह बाल-बाल बच गया। हेमन्त
ने बताया था कि उक्त सभी लोगों ने उसे भविष्य में जान से मारने की धमकीदी और मौके से भाग गये थे।