कोंच (जालौन)।* त्रयोदशी भोज में शामिल होने पति के साथ बाइक से जा रही महिला बाइक से उछलकर सड़क पर गिर पड़ी जिससे गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम सुनायां निवासी राघवेंद्र अपनी पत्नी रेखा देवी (28) के साथ बाइक से त्रयोदशी भोज में शामिल होने ग्राम कुआखेड़ा कदौरा जा रहा था। तभी उरई रोड पर ग्राम कैथी के समीप अचानक रेखा देवी बाइक से उछल कर सड़क पर गिर गई। गंभीर हालत में आनन फानन में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि महिला के सिर में गहरी चोट आने के कारण उसकी मौत हुई है।