*पीडी रिछारिया, हरिश्चंद्र तिवारी, राहुल राठौर*
*कोंच (जालौन)।* सरकारी धन का बंदरबांट कोई नई बात नहीं है और शासन की योजनाओं में यह खूब हो रहा है। ग्राम पंचायतों में बनाए जा रहे अमृत सरोवरों के निर्माण में भी जमकर धांधली की शिकायतें आ रही हैं। ग्राम पंचायत सलैया बुजुर्ग के दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को अमृत सरोवर के निर्माण में घटिया गुणवत्ता की शिकायत करते हुए एसडीएम से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
ब्लॉक नदीगांव की ग्राम पंचायत सलैया बुजुर्ग के लगभग दो दर्जन ग्रामीणों ने गुरुवार को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सुशील कुमार सिंह को दिया जिसमें बताया कि गांव में गाटा संख्या 446 (गैर आबादी) पर राम मंदिर के समीप जिला पंचायत द्वारा स्वीकृत अमृत सरोवर का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में घोर लापरवाही बरती जा रही है और गुणवत्ता व मानकों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है। बालू के स्थान पर मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण किए जाने के लिए कहा तो धौंस दे रहे हैं कि निर्माण इसी तरह से किया जाएगा, जिससे भी शिकायत करनी है जाकर कर दो। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य के नाम पर सरकारी धन की लूट खसोट रोके जाने और ग्रामीणों के हित में सरोवर का गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराए जाने की मांग ज्ञापन में की है। एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा ग्रामीणों को दिया है। ज्ञापन देने वालों में आत्मादास पुजारी, पुष्पेंद्र, केशव, सत्येंद्र, नेतराम, सत्यप्रकाश, घासीराम, राजकुमार, नंदू, दिव्यांशु, अंकित, जितेंद्र, कैलाश, श्यामेंद्र, प्रताप सिंह, दिलीप, रामधनी, वंशगोपाल, गजेंद्र आदि शामिल रहे।
