कोंच । कोंच कोतवाली क्षेत्र के बिरौरा गाँव में गुरुवार की शाम 2 पक्षों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में एक व्यक्ति मारा गया जबकि दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोग घायल हो गए । पुलिस अधीक्षक ने घटना को ले कर कड़ी कार्रवाई की बात कही है ।
तीतरा खलीलपुर के पास बिरौरा गाँव में आज दो पक्ष प्रेम प्रसंग को ले कर हुए विवाद में आमने सामने आ गए । संघर्ष में लाठी डंडे चटकने के अलावा गोली भी चली । इसमें गंभीर रूप से घायल सुंदर पाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में ले जाये जाने पर डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया । आधा दर्जन के लगभग घायलों को अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है । एहतियातन कई थानों का फोर्स मौके पर बुला लिया गया है ।
पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने हालांकि कहा कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं है । उन्होने बताया कि कुछ लोगों ने खेत को ले कर झगड़े की बात कही है जबकि और कारण भी बताये जा रहे हैं । इसके लिए पूरी पड़ताल की जा रही है । उन्होने घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि दोषियों के ख़िलाफ़ सख्त कदम उठाये जाएँगे ।