कोंच।* नगर में सोमवार की देर रात आराजी लेन स्थित छोटे साईं बाबा दरगाह पर हजरत बशीर मियां का उर्स पूरे श्रद्धा, आस्था और सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। उर्स का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री हरिओम उपाध्याय ने फीता काटकर किया। बतौर विशिष्ट अतिथि अनिल वैद, सपा नेता प्रतिपाल सिंह गुर्जर, आवेश जाटव आदि मंचस्थ रहे।
उर्स के मौके पर धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें दूर-दराज से आए जायरीनों ने शिरकत की। गुजरात से आए मशहूर कव्वाल गुलफाम चिश्ती ने सूफियाना रंग और इंसानियत का संदेश सुनाकर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। देर रात तक चली कव्वाली में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और अमन-चैन की दुआएं मांगीं। आयोजक साबिर बाबा ने बताया कि हजरत बशीर मियां का उर्स केवल धार्मिक आस्था का ही नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे, शांति और एकता का प्रतीक भी है। उर्स का उद्देश्य समाज में प्रेम, सद्भाव और सौहार्द का संदेश देना है। इस दौरान शकील बाबा, फरीद बाबा, बंटे हाफिज, सहादत हुसैन, शकील शाह, बशीर मम्मा, आकाश राठौर, पवन कुशवाहा, राहुल खटिक, गुलजार अंसारी आदि रहे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। उर्स का समापन दुआ और सलाम के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
कोंच: भाईचारे के प्रतीक हजरत बशीर मियां के उर्स में कव्वालों ने समां बांधा
