कोंच (जालौन)। ब्लॉक नदीगाँव के अन्तर्गत आने वाले ग्राम गंथरा में स्थित झाड़ी सरकार मन्दिर पर आयोजित श्री मदभागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में शनिवार को उपस्थित श्रोताओं को कथा का रसपान कराते हुये भागवताचार्य दीपकृष्ण शास्त्री ने भगवान श्रीकृष्ण जन्म लीला का बर्णन करते हुये कहा कि राजा पारीक्षत से सुकदेव जी कहते हैं कि संसार का कल्याण करने के लिये भगवान अवतार लेते हैं और जब-जब धर्म की हानि होती है तब सज्जनों का कल्याण और राक्षसों का बध करने के लिये पृथ्वी पर भगवान अवतार लेते हैं। वहीं श्रीकृष्ण जन्म लीला में कृष्ण जन्मोत्सव पर उपस्थित महिलाओं एवं पुरूषों ने मधुर संगीत पर खूब नृत्य किया और राधे-राधे के जयकारे लगाये जिससे
आसपास का माहौल भक्तिमय बना रहा।
कथा श्रवण करने वालों में प्रमुख रूप से पारीक्षत कौमेश पत्नि शिवपाल सिंह गुर्जर, बृजभान सिंह, ऐबरन सिंह, सुरेन्द्र पाल सिंह, सन्तोष खरे, विनोद खरे, रमेश रजक, रामप्रकाश रजक, अमर सिंह बाबा, वीरेन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार, संजय कुमार, सन्तोष खरे संयोजक, दीपक दौहलिया, अंकित खरे, राजेन्द्र सिंह तोमर, राघवेन्द्र सिंह गुर्जर, रामकुमार खरे आदि उपस्थित रहे।