*कोंच।* प्रशासन की तमाम सख्ती और कोशिशों के बावजूद खनन माफियाओं पर कोई असर नहीं पड़ रहा है और वे बेखौफ होकर मिट्टी खनन के काम में लगे हैं। एसडीएम ज्योति सिंह और सीओ परमेश्वर प्रसाद ने संयुक्त रूप से मंगलवार रात को अभियान चलाया जिसमें मिट्टी लाद कर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को जब उन्होंने रोका तो ड्राइवर सड़क पर ही ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गया। अधिकारियों ने ट्रैक्टर पुलिस के सुपुर्द कर कार्रवाई के लिए खनन विभाग को चिट्ठी लिखी है।
कोंच तहसील क्षेत्र में मिट्टी खनन का काम जोरों पर चल रहा है। खनन माफियाओं पर प्रशासनिक सख्ती भी बेअसर सी दिखाई पड़ रही है। मंगलवार रात अवैध खनन रोके जाने को लेकर एसडीएम और सीओ ने एक साथ अभियान चलाया जिसमें एक ट्रैक्टर जो मौरंग भरकर ले जा रहा था, को रोका तो वाहन चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया। अधिकारियों ने कार्रवाई के लिए खनन विभाग को पत्राचार किया है और ट्रैक्टर को थाना नदीगांव के सुपुर्द कर दिया गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों ने ग्राम अंडा के ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर ग्राम सतोह में हो रहे अवैध मिट्टी खनन को लेकर धरपकड़ की थी जिसमें 9 वाहनों को सीज कर एट थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया था तथा खनन विभाग को पत्राचार किया गया था।
कोंच: मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्राली छोड़ कर भागा ड्राइवर, पुलिस के सुपुर्द किया गया
