कोंच में अग्रवाल समाज की प्रतियोगिताओ में दिखाए हुनर, रिपोर्ट-अवनीत गुर्जर

अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन के तत्वाधान में हुये कार्यक्रम

कोंच । अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन के तत्वाधान में गहोई भवन में अग्रसेन जयंती कार्यक्रम संपन्न हुये जिसमें मुख्य रूप से बच्चों से लेकर बड़ों के प्रतिभाग करने लायक कई प्रतियोगितायें कराईं गईं और विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
भाजपा महिला मोर्चा तथा वैश्य एकता परिषद् की जिलाध्यक्ष प्रीति बंसल के मुख्य आतिथ्य तथा मुन्नालाल गर्ग की अध्यक्षता में अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन के स्थानीय संगठन के तत्वाधान में गहोई भवन में अग्रसेन जयंती का कार्यक्रम आहूत किया गया। इस दौरान गायन, डांस, फैशन शो, झांकी आदि प्रतियोगितायें कराईं गईं। इन प्रतियोगिताओं में बड़े छोटे कुल बत्तीस लोगों ने प्रतिभाग कर अपना टेलेंट दिखाया और बढिया प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि प्रीति बंसल ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रतियोगिताओं से प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है और जीवन के हर मोड़ पर प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता विकसित होती है। संगठन के नगर अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने आभार जताते हुये कहा कि उनका संगठन लगातार इस प्रयास में है कि समाज को कुछ नया दिया जाये और इसके प्रयास लगातार जारी हैं। संचालन तनु अग्रवाल व शिल्पी इकडय़ा ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान संतलाल अग्रवाल, ब्रजेन्द्र मयंक, पालिकाध्यक्षा डॉ. सरिता वर्मा, दीपू अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, विशाल गिरवासिया, निधि गिरवासिया, सपना अग्रवाल, संगीता, अर्चना मयंक, रुचि अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *