कोंच (जालौन)। सरेराह युवती के साथ मनचलों द्वारा छेड़खानी किये जाने की घटना सामने आयी है।
कोतवाली पुलिस को प्रार्थनापत्र देते हुये नगर के मुहल्ला पटेल नगर में रहने वाली एक युवती ने बताया कि बीते रोज शुक्रवार को शाम के समय वह बस स्टेण्ड के समीप से गुजर रही थी तभी वहां मौजूद सौरभ, नीतेश, आकाश ने उसके साथ छेड़खानी की।
पीडि़त युवती ने प्रार्थनापत्र में बताया कि घटना के कुछ समय बाद उक्त लड़कों ने उसके मोबाइल पर फोन कर उससे घटना को लेकर माफी भी मांगी। पीडि़त युवती ने पुलिस से कार्यवाही किये जाने की मांग की है। पुलिस फिलहाल घटना की जांच में जुटी हुयी है।
विद्युत सामान घर पर रखने को लेकर दर्ज कराया मुकदमा
कोंच (जालौन)। विद्युत भण्डार केन्द्र उरई में पदस्थ अमित कुमार खरे पुत्र स्व.सुभाषचन्द्र खरे ने शनिवार को कोतवाली पुलिस को प्रार्थनापत्र देते हुये बताया कि बुन्देलखण्ड विकास निधि पैकेज 2013-14 के अन्तर्गत रामकिशोर पुत्र रामदास पटेल निवासी पचीपुरी को प्राकलन सख्या 338-13-14 को गेट पास संख्या जीपी 5226, जी9पी6287 दिनांक 7 दिसम्बर 15 एवं 2 फरवरी 16 द्वारा उपभोक्ता द्वारा अधिकृत व्यक्ति हरीशंकर तिवारी निवासी पटेल नगर कोंच को नृगत की गयी। उपभोक्ता द्वारा 10 रूपये के स्टाम्प पेपर में हरीशंकर तिवारी को अधिकृत किया गया था। हरिशंकर तिवारी द्वारा उपभोक्ता को नहीं दिया गया और सामान को हरीशंकर अपने घर पर रखे हुये है जिससे की उपभोक्ता लगातार परेशान हो रहा है। वहीं उक्त मामले को लेकर पुलिस ने हरीशंकर के खिलाफ दफा 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।