कोंच (जालौन)।* कस्बे में रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अज्ञात अधेड़ का शव पड़ा हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
जानकारी के मुताबिक रविवार शाम कस्बे में रेलवे क्रॉसिंग के पास बनी रेलवे की कोठरी के पीछे खाली पड़ी जगह में बरगद के पेड़ के नीचे एक अज्ञात अधेड़ का शव पड़ा देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। एसएसआई उदय प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से उसकी शिनाख्त कराने की काफी कोशिश की लेकिन अभी तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति यहां शराब के ठेके के आसपास बेसहारा हालत में रहता था और लोगों से पैसे आदि मांग कर अपना गुजारा करता था। लोगों ने बताया कि वह शराब का भी लती था। उसकी उम्र के बारे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह चालीस बयालीस के आसपास हो सकता है।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
कोंच: रेलवे क्रासिंग के पास पड़ा मिला अज्ञात अधेड़ का शव
