कोंच।* नगर में ओवरलोड ट्रैक्टरों की आमदरफ्त लोगों की जान के लिए खतरा बनी हुई है। शनिवार की सुबह भी नगर के में पावर हाउस के पास ईंटों से ओवरलोड लदा ट्रैक्टर सड़क पर दौड़ते-भागते अचानक आगे के पहिए हवा में उठाकर भागने लगा जिससे वहां अफरातफरी मच गई और लोग उससे बचने की कोशिश करते देखे गए।
यह स्थिति कोई एक दिन की नहीं है बल्कि रोजाना ही इस तरह के हालात बनते रहते हैं जो किसी भी समय बड़े हादसे को दावत दे सकते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह के समय बस्ती के अंदर से स्कूली बच्चे, अभिभावक और स्कूली वाहन गुजरते हैं, ऐसे में भारी-भरकम और ओवरलोड ट्रैक्टरों का इस तरह लापरवाही से चलना बेहद चिंताजनक है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टरों में क्षमता से कहीं अधिक सामग्री भरी होती है, जिससे न केवल ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ा रहता है बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य वाहन और राहगीर भी खतरे में पड़ जाते हैं। संकरी गलियों और रिहायशी इलाकों से तेज रफ्तार में निकलते ये ट्रैक्टर कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। इसके बावजूद इन पर न तो कोई रोक-टोक दिखाई दे रही है और न ही जिम्मेदारों द्वारा सख्ती बरती जा रही है। शिकायतों के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। नागरिकों ने पुलिस और प्रशासन से मांग की है कि ओवरलोड ट्रैक्टरों के खिलाफ तत्काल अभियान चलाया जाए, सुबह के समय रिहायशी इलाकों में इनके प्रवेश पर रोक लगाई जाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि किसी अप्रिय घटना को टाला जा सके।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
कोंच: लोगों की जान के लिए लगातार खतरा बने हुए हैं ओवरलोड ट्रैक्टर
