कोंच : उपजा में सोमवार को वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया जी का बड़े धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया। उपजा नगर अध्यक्ष आजनी श्रीवास्तव, महामत्री नवीन कुशवाहा, कोषाध्यक्ष हरिओम ज्ञायिक,वरिष्ठ पत्रकार रमेश तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार सजय सोनी,राहुल राठौर, दिलीप पटेल, अवनीत गुर्जर,दुर्गेश कुशवाहा अन्य सदस्य उपस्थित थे।
कोंच में दैनिक भास्कर ,अमर उजाला व अन्य समाचार पत्र में काम देखते है और हमारे गुरु पीडी रिछारिया जी की कलम से निकला शब्द एक लेखनी बन जाता है । कोंच उपजा में बड़े धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया । उन्होंने केक काटा। सभी ने माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया और बधाइयां दीं। इस अवसर पर पीडी रिछारिया जी ने अपने खट्टे मीठे अनुभव भी साझा किए।