कोंच:हमारी संस्कृति और सभ्यता की आधारशिला है संस्कृत शिक्षा- विधायक*

*कोंच।* नगर की रामकुंड कॉलोनी में प्रस्तावित संस्कृत पाठशाला के नवीन भवन निर्माण के लिए शुक्रवार को भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मूलचंद्र निरंजन एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिविधान से पूजन-अर्चन कर भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि यह अत्यंत सौभाग्य का विषय है कि विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की आराधना के पावन पर्व बसंत पंचमी के दिन संस्कृत पाठशाला के नवीन भवन की नींव रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि वैदिक काल से चली आ रही संस्कृत शिक्षा हमारी संस्कृति और सभ्यता की आधारशिला है, जिसके संरक्षण व विस्तार के लिए इस प्रकार के प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं। नगर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि संस्कृत पाठशाला का पुराना भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था। नए एवं व्यवस्थित भवन के निर्माण से विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा और संस्कृत शिक्षा को नई दिशा मिलेगी। विद्यालय के प्रबंधक ज्ञानेंद्र सेठ ने बताया कि विद्यालय की प्रबंध समिति द्वारा निजी भूमि पर लगभग 25 लाख रुपये की लागत से एक हाल, प्रधानाचार्य कक्ष, कार्यालय कक्ष, शौचालय एवं बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया जाएगा। इससे पूर्व प्रबंधक ज्ञानेंद्र सेठ एवं कार्यवाहक अध्यक्ष राममोहन रिछारिया ने विधायक व पालिकाध्यक्ष का स्वागत एवं सम्मान किया। कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, आनंद सेठ, बादाम कुशवाहा, अमित उपाध्याय, माधव यादव, दंगल यादव, नरेश वर्मा, नीरज खरे, शिक्षिका प्रतीक्षा पाठक, वंदना अग्रवाल, विकास पटेल धनौरा, गौरी चबोर, इंद्रजीत सिंह कुशवाहा, अजय गुप्ता, चंद्रभान सिंह, राजू अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *