कोंच (जालौन)। कोंच ब्लाक के ग्राम कुदरा बुज़ुर्ग जब मार्केट संवाद की टीम को ग्रामीणों ने बताया कि यहां टीकाकरण का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।
प्रधान किशोर सिंह ने बताया कि ग्राम कुदरा बुज़ुर्ग में एन एम किरन चार व पांच महीने मे आती है और ग्राम में किसी भी पांच साल तक के बच्चे के कोई भी पोलियो व टीकाकरण नही किया गया,
ब्लाक के अधिकारी को इस पर जल्दी से कुछ करना चाहिये
ग्रामीणो ने बताया कि दो या तीन साल के बच्चो को भी कोई टीका कारण नही हुये है।
एन एम किरण ग्राम में चार या पांच महीने में एक दिन आती है । वो कोई बच्चे का न टीका करण की दवा देती और ना ही पोलियो की।
ग्रामीणो का कहना है कि सरकार को जल्दी की काठोर कार्यवाही करी चाहिये ।
ग्रामीणो का कहना है कि जन्म से लेकर 5 साल के बच्चे के भी टीका करण नही हुये।
ग्रामीणों का आरोप है कि ऐसी लापरवाही है सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।
० ग्रामीणो ने कहा कि एसडीएम गुलाब सिंह को जांच कर एन एम किरन पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिये
०ग्रामीणो की आखरी आश है एसडीएम गुलाब सिंह कोंच