Headlines

कोच में फिर एक वृद्ध को लील गया तालाब

कोंच। नदीगांव ब्लाक के ग्राम गोवर्धनपुरा मे शौचक्रिया के लिये गया एक वृद्ध की तालाब मे डूबने से हुई मौत ।
सुबह तड़के तालाब में गिरा था मृतक दिलीप बाबा 55बर्ष के थे ।पुलिस व ग्रामीणो की मदद से शव को तालाब से निकला गया ।
पुलिस ने पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया ।ग्रामीणो की सूचना मिलते ही कोंच एसडीएम गुलाब सिंह व रेढर पुलिस पहुंच गई।
फिर स्वच्छ भारत मिशन की पोल खोली अगर बाबा के घर शौचालय बनना होता तो बाबा की जान नही जाती ।
कोंच एसडीएम गुलाब सिंह ने कहा कि ग्राम प्रधान व ब्लाक के अधिकारी पर सरकार द्वारा होगी कठोर कार्यवाही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *