नई दिल्ली 12 सितम्बरः कौन बनेगा करोड़पति के शो मे हिस्सा लेकर विवादो मे फंसी छत्तीगढ़ के मंगेली जिला की डिप्टी कलेक्टर ने अपने बीमार भाई के लिये 15 लाख की राशि जीत ली। हालंाकि मुख्यमंत्री रमन सिंह के हस्तक्षेप के बाद पूरा मामला निपट गया।
दरअसल मंुगेली जिला की डिप्टी कलेक्टरा अनुराधा अग्रवाल दिव्यांग हैं। वह कौन बनेगा करोड़पति मे भाग लेना चाहती थी। इसके लिये उन्हांेने शासन से अनुमति मांगी। शासन को पत्र लिखा गया, लेकिन जब तक पत्र को अनुमति मिलती, तब तक शो की तारीख आ गयी।
ऐसे मे अनुराधा बिना कुछ सोचे शो मे भाग लेने चली गयी। बाद मे यह पत्र मीडिया मे वायरल हो गया। इसको लेकर हंगामा हुआ।
मां के अंतिम संस्कार के बाद शो मे पहुंची अनुराधा ने अमिताभ बच्चन को बताया कि वो अपने भाई के लिये रकम जीतना चाहती हैं। वह गंभीर बीमारी से पीडि़त है। इसके बाद अनुराधा ने सवाको के जवाब देते हुय 15 लाख रूपये जीत लिये। इधर, अनुराधा जब वापस आयी, तो पता चला कि उनकी छुटटी स्वीकृत नहीं हुयी है। इससे पहले की विवाद और बढ़ता मुख्यमंत्री रमन सिंह डिप्टी कलेक्टर के पक्ष मे आये और कहा कि यह मामला अलग है, इसलिये विवाद न बढ़ाया जाए। इस प्रकार अनुराधा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुयी।