बेगलुरू 9 मईः आखिरकार प्रधानमंत्री ने वो राज खोल ही दिया, जिसको जानने की हर किसी की इच्छा होती है। खासकर राजनेताओ की।
कोलार मे जनसभा को संबोधित करते हुये मोदी ने राहुल गांधी के पीएम वाले बयान पर कहा कि वो नामदार है। पैसे वाले हैं। दिल्ली के राजदबारी हैं। पिछले पांच साल मे कई खेल खेले।
मोदी यही नहीं रूके। उन्हांेने बताया कि आखिर उनका हाईकमान कौन है, जिसके कहने पर वो काम करते हैं।
रैली में पीएम ने कहा, ”दिल्ली में 10 साल मनमोहन सिंह जी प्रधानमंत्री थे, लेकिन रिमोट कंट्रोल 10 जनपथ में मैडम के पास था. चार साल से दिल्ली में आपने मोदी की सरकार बनाई है, हमारा भी रिमोट कंट्रोल है. लेकिन हमारा रिमोट कंट्रोल 125 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास है. ये ही मेरे हाईकमान हैं.”
PM बोले, ”अगर ये हाईकमान कहेगा कि मोदी बैठ जाओ, तो मोदी बैठ जाएगा. हाईकमान कहेगा कि खड़े हो जाओ तो मोदी खड़ा हो जाएगा. हाईकमान कहेगा कि मोदी दाएं जाओ तो मोदी दाएं जाएगा और जनता कहेगी- मोदी बाएं जाओ तो मोदी बाएं जाएगा.”
