कौशाम्बी – देश के सबसे युवा सांसद बने पुष्पेंद्र सरोज*
सबसे कम उम्र के सांसद बने पुष्पेंद्र सरोज
यूपी के कौशाम्बी से युवा सांसद बने पुष्पेंद्र
पुष्पेंद्र सरोज की उम्र 25 वर्ष 3 महीने है
बिहार के समस्तीपुर से जीतीं शांभवी
बिहार की शांभवी 25 वर्ष 11 महीने की हैं
लोजपा रामविलास के टिकट पर जीती.
राजीव राय ने घोसी चुनाव जीतकर बड़ा संदेश दिया है। बहुत बड़े अंतर से राजभर को राजीव ने हराया। अब वो घोसी से समाजवादी पार्टी के सांसद हैं*।
राय को पांच लाख से भी ज्यादा वोट मिले। राजभर को 3.40 लाख।
पहली बार भूमिहारों ने समाजवादी पार्टी को सिर्फ घोसी ही नहीं, काशी, गाजीपुर, बलिया, सलेमपुर और देवरिया कुशीनगर तक वोट किया।
भूमिहार इस बार बीजेपी से दूर हो गया। कारण जो भी हों लेकिन बीजेपी इस ताकतवर समाज में अपनी पकड़ को कमजोर कर गई।
