क्या एग्जिट पोल को फेल कर पाएंगे मतगणना के नतीजे?

नई दिल्ली 7 दिसंबर 5 राज्यों में हुए विधानसभा में आज न्यूज़ चैनलों पर जिस तरह से तीन राज्यों में भाजपा की विदाई दिखाई जा रही हैं । उससे सवाल खड़ा हुआ है कि क्या 11 दिसंबर को आने वाले नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं?

आपको बता दें कि आज राजस्थान में विधानसभा के चुनाव समाप्त होने के बाद विभिन्न न्यूज़ चैनलों पर एग्जिट पोल दिखाया जा रहा है। इन चैनलों के सर्वे में मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा को सत्ता से लगभग बाहर माना जा रहा है।

एग्जिट पोल मध्यप्रदेश में भाजपा को 120 सीटों तक मिलने की संभावना दिखाई जा रही है तो वहीं कांग्रेस को 41 फीसद वोटिंग के साथ 122 सीटें मिलने का अनुमान दिखाया जा रहा है।

इसके अलावा राजस्थान में भाजपा को 72 सीटों पर समेटने का अनुमान है, तो वहीं कांग्रेस के खाते में 140 के करीब सीटें आने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में भाजपा को 31 सीटें मिलने का अनुमान है तो वहीं कांग्रेस 65 सीटें लेकर सरकार बनाने की दिशा में दिखाई जा रही है।

आपको बता दें कि यह एग्जिट पोल है। अक्सर देखा गया है कि एग्जिट पोल परिणाम आने के समय गलत भी साबित हो जाते हैं।

हालांकि एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर भाजपा भी किसी प्रकार की प्रतिक्रिया देने के मूड में नहीं है । भाजपा को पूरी उम्मीद है कि तीनों राज्यों में पार्टी पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

एग्जिट पोल के नतीजों को देखते हुए राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा है कि क्या भाजपा नरेंद्र मोदी के जादू के सहारे इन एग्जिट पोल को बेकार साबित कर सकेगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *