Headlines

क्या श्रीदेवी की मौत साजिश के साये मे लिपटी है?

नई दिल्ली 27 फरवरीः अभिनेत्री श्रीदेवी अब इस दुनिया मे  नहीं है। उनकी मौत की चर्चा असल जिन्दगी से ज्यादा दिलचस्प हो गयी है। साजिश, राज और कारण की तलाश मे  पुलिस कई बिन्दुओ  को देख रही है। पुलिस का काम शक करना है, सो जिन कारण से पुलिस जांच की दिशा को आगे बढ़ाना चाहती है, उनमे कुछ हद तक शंका के बादल नजर आते हैं।

आपको बता दे कि बीते दिनो  दुबई मे  श्रीदेवी की मौत हो गयी थी। पारिवारिक विवाह समारोह मे  शामिल होने गयी श्रीदेवी की मौत का पहला कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।

इस सबसे उलट दुबई पुलिस कुछ और ही बिन्दुओ  को लेकर पड़ताल मे  जुटी है। यही कारण है कि श्रीदेवी का शव मंगलवार दोपहर तक परिजनो  को नहीं सौंपा जा सका। वैसे उम्मीद है कि देर शाम तक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत के लिये रवाना कर दिया जाएगा।

दुबई पुलिस का मानना है कि श्रीदेवी की मौत नेचुरल डेट के साथ साजिश के साये मे  भी लिपटी हो सकती है। इसके लिये पुलिस ने पांच कारण माने हैं।

दुबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक फिलहाल पांच बिंदुओं पर जांच कर रहा है.

फॉरेंसिक जांच

दुबई पुलिस के पास वर्ल्ड क्लास फॉरेंसिक लेबोरेटरी है. इसके अलावा दुबई पुलिस की इनवेस्टिगेटिव टीम का रिकार्ड भी शानदार रहा है. हालांकि वहां क्राइम बहुत कम होता है. फॉरेंसिक जांच के जरिए पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर क्या वजह थी कि श्रीदेवी बाथटब में गिरने के बाद खुद को संभाल नहीं पाईं?

डॉक्टर से पूछताछ

दुबई पुलिस के मुताबिक वो डॉक्टर ही था जिसने सबसे पहले होटल में श्रीदेवी की जांच की और उसी ने उसे नेचुरल डेथ बताया था. उसी डॉक्टर ने मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई थी. मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने कहानी बदल दी. बाद में पता चला कि मौत कार्डियक अरेस्ट से नहीं, बल्कि डूबने से हुई. अब पुलिस यह जानना चाहती है कि आखिर डॉक्टर ने इतनी बड़ी गलती कैसे की?

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए ये खुलासे

अल्कोहल का राज

दुबई पुलिस यह भी जांच कर रही है कि श्रीदेवी के शरीर में अल्कोहल कैसे पहुंचा? उन्होंने खुद इसका सेवन किया या फिर किसी ने साजिश के तहत उन्होंने पिलाई. इसी के साथ पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आखिर बाथटब इतना लबालब कैसे भरा हुआ था? यह बस इत्तेफाक था या फिर कुछ और?

आखिरी के 48 घंटे के कॉल रिकार्ड्स की जांच

दुबई पुलिस श्रीदेवी की मौत से ठीक पहले के आखिरी 48 घंटे और उनमें से भी आखिरी 24 घंटे के दौरान की गईं कॉल की डिटेल्स को खंगाल रही है. सूत्रों के मुताबिक कॉल डिटेल बताते हैं कि एक खास नंबर से श्रीदेवी को सबसे ज्यादा कॉल आए थे. पुलिस उसी नंबर को जीरो इन कर उस नंबर की जांच कर रही है, ताकि आखिरी घंटों की कहानी का सच पता चल सके.

क्या आखिरी समय में नशे में थी श्रीदेवी?

बोनी कपूर का बयान

दुबई पुलिस श्रीदेवी के पति बोनी कपूर से शुरुआती पूछताछ कर चुकी है. इसकी वजह यह है कि बोनी कपूर ही पहले शख्स हैं, जिन्होंने श्रीदेवी के बाथटब में डूबो होने की खबर दी थी. दुबई पुलिस उनका बयान कलमबंद कर यह जानना चाहती है कि जब उन्होंने श्रीदेवी को बाथटब में देखा तो होटल स्टाफ या पुलिस को फोन करने की बजाय सबसे पहले अपने दोस्त को फोन क्यों किया? हालांकि अभी तक दुबई पुलिस ने श्रीदेवी की मौत को लेकर किसी साजिश की बात नहीं की है, मगर फिर भी पुलिस इन सवालों के जवाब जानने के बाद ही आखिरी रिपोर्ट देगी. और इसीलिए श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को परिवार वालों को सौंपने और डेथ सर्टिफिकेट देने में देरी हुई. दरअसल दुबई का कानून कहता है कि जब तक उनके सारे शक दूर न हो जाएं और जांच पूरी न हो जाए वो किसी को भी देश छोड़ने से रोक सकती है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *