क्षिति जल पावक गगन समीरा पंच सूत्र संस्थान संग डॉ संजय त्रिपाठी को दिया प्रशस्ति पत्र

झांसी । पूर्व केन्द्रीय मंत्री. प्रदीप जैन आदित्य की अध्यक्षता , सदर विधायक की धर्म पत्नी श्रीमती सुनीता शर्मा के मुख्य आतिथ्य , उ. प्र. व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष मा. संजय पटवारी व पतंजलि योगपीठ के मा. रविकान्त दुबे के विशिष्ट आतिथ्य व मानव विकास संस्थान के राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य में राजकीय संग्रहालय में चिकित्सा क्षेत्र में विशेषकर स्पोर्ट्स इंजरी में विशिष्ठ सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु चिरंजीव मल्टी हॉस्पिटियलिटी के संचालक डॉ संजय त्रिपाठी को प्रशस्ति पत्र भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया।
आरम्भ में कार्यक्रम का शुभांरभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवम माल्यार्पन कर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया , तत्पश्चात् संचालक ने डॉ संजय त्रिपाठी के संस्थान द्वारा झांसी में स्पोर्ट्स इंजरी के क्षेत्र में विशिष्ठ सेवाएं उपलब्ध कराने की सोच को सराहते हुए उनके प्रयास को नमन किया व उपस्थित हॉल में सर्व प्रथम मानव विकास संस्थान के साथ उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
मानव विकास संस्थान के अध्यक्ष इजी. पी एन गुप्ता , बेटी बचाओ आंदोलन के मुन्ना भईया साहू , जवाहर पब्लिक स्कूल के संचालक अभय अग्रवाल , राजेश कुमार अग्रवाल , गोयनका पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या पूजा मल्होत्रा व संस्थान सचिव अनिल कुमार साहू विशेष रुप से इन पलों के साक्षी बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *