दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “NDA का मतलब ‘नो डेटा अवेलेबल’ है। उनके(भाजपा) पास कोई आंकड़े नहीं हैं। वे सच नहीं बोल सकते, वे झूठ बोलते रहते हैं…”
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा में समान नागरिक संहिता(UCC) विधेयक पारित होने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “आज का दिन उत्तराखंड वासियों के लिए बहुत विशेष दिन है….इस समान नागरिक संहिता की बात सालों से हो रही थी….जो हमने संकल्प लिया था वे आज के दिन पूरा हो रहा है…संविधान बनाने वाले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जो चाहते थे कि देश में समान नागरिक संहिता होनी चाहिए वे कानून बनाने का काम आज देवभूमि ने किया है।”
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने पर कांग्रेस नेता मीरा कुमार ने कहा, “मैं उनके(नीतीश कुमार) ऊपर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती हूं… इस तरह की हरकत से गौरवशाली परंपराओं को, जिसके लिए बिहार जाना जाता है, ठेस पहुंचती है…”
दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “हमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात हो गई। हम लोग जो पहले भी साथ में थे, बीच में 2 बार इधर-उधर हो गए लेकिन अब हम इधर ही रहेंगे।”
दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की।
हरदा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हरदा हादसे में जान गंवाने वाले मृतक के परिजनों से मुलाकात की।