खरगे ने कहा- हम ठीक से ठोकेंगे, सीट से तुरंत खड़े हो गए नड्डा, बोले- हुआ अपमान

*1* पीएम मोदी का मॉरीशस में बिहारी गीत से स्वागत, राष्ट्रपति धरम से मुलाकात की, गिफ्ट दिए; कल राष्ट्रीय समारोह में चीफ गेस्ट बनेंगे

*2* भरी संसद में खरगे ने कहा- हम ठीक से ठोकेंगे, सीट से तुरंत खड़े हो गए नड्डा, बोले- हुआ अपमान

*3* मल्लिकार्जुन खरगे ने उपसभापति हरिवंश को कुछ ऐसा कह दिया, जिसे लेकर जमकर हंगामा हुआ। इसके लिए भाजपा ने उन पर जमकर निशाना साधा और माफी की मांग की। मामला बढ़ता देख मल्लिकार्जुन खरगे ने माफी भी मांग ली। उन्होंने हाथ जोड़कर सफाई दी। उन्होंने आसन को संबोधित करते हुए कहा कि आपको नहीं, सरकार को ठोकेंगे। हम सरकार की बात कर रहे थे

*4* ‘अमेरिका के साथ व्यापार समझौते में बाजार तक पहुंच बढ़ाने पर फोकस’, लोकसभा में बोले केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद

*5* तो ट्रंप झूठ बोल रहे थे? टैरिफ को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे को भारत ने नकारा, कहा-‘ऐसा कोई वादा नहीं किया’

*6* दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 13 भारत के, मेघालय का बर्नीहाट टॉप, दिल्ली सबसे पॉल्यूटेड कैपिटल; ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड समेत 14 देश सबसे साफ

*7* चंद्रशेखर रेड्डी ने पूरे परिवार के लिए बनाई ‘कत्ल की रात’, फिर खुद भी चुन ली मौत,अब तक मिली जानकारी के मुताबिक परिवार का यह हाल रेड्डी की बेरोज़गारी के चलते हुआ है, रेड्डी 2023 से ही बेरोजगार चल रहे थे और कई बीमारियों से भी ग्रसित थे,

*8* पंजाब पुलिस का किसानों के साथ टकराव, जमीन खाली कराने के विरोध पर लाठीचार्ज; बोली- मुआवजा मिलने के बाद भी खेती कर रहे थे

*9* गोल्ड स्मग्लिंग केस, कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या का दोस्त अरेस्ट, DGP पिता पर मदद का आरोप, कर्नाटक सरकार ने जांच के आदेश दिए

*10* इंडसइंड बैंक के झटके से उबरकर सपाट बंद हुआ बाजार; सेंसेक्स 13 अंक टूटा, निफ्टी हरे निशान पर, इंडसइंड बैंक का शेयर 27% टुटा

*11* इंडसइंड बैंक का शेयर 27% टूटा, डेरिवेटिव अकाउंट में गड़बड़ी इसका कारण, बैंक की नेटवर्थ 2,000 करोड़ रुपए घट सकती है

*12* भारतीय टीम के कुछ सदस्य चैंपियंस ट्रॉफी की खिताबी जीत के बाद स्वदेश लौट आए हैं। लगातार दूसरा आईसीसी खिताब जीतने के बाद रोहित सोमवार की रात मुंबई उतरे। टीम के अन्य सदस्य भी देश के अलग-अलग शहरों में उतरे जिससे प्रशंसकों के बीच यह चर्चा होने लगी कि टी20 विश्व कप की तरह इस बार सम्मान समारोह आयोजित क्यों नहीं किया गया?

*13* राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच फिर बदलेगा मौसम, 13 जिलों में 3 दिन बारिश की संभावना

*14* बलूच आर्मी का दावा- पाकिस्तान में पैसेंजर ट्रेन हाईजैक की; 120 यात्रियों को बंधक बनाया, 6 जवानों की हत्या की
*=============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *