देहरादून।
हर किसी की सफलता के पीछे उसके जीवन की मोटिवेशन होती है। हर इंसान कुछ अलग करना चाहता हैं, मोटिवेशन स्पीच से उसे सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा मिलती है। मोटिवेशन स्पीच किसी के व्यक्तित्व की कहानी बयां करती है l
उत्तरांचल विश्वविद्यालय देहरादून में भी शिक्षको की कार्य दक्षता को समृद्ध बनाने हेतु “देश विदेश के जाने माने विषय विशेषज्ञ श्री एसo केo मेहता ” नें प्रेरणा दायक व्याख्यान दिया l
ह्युमन रिसोर्स डेवलपमेन्ट शेल द्वारा आयोजित इस व्याख्यान में श्री मेहता जी नें अपने जीवन के प्रसंगो को साझा करते हुए बताया की एक कैफे में वेटर का काम करने से लेकर इंग्लैंड पहुँच अपना निजी व्यवसाय से प्राप्त आय से जेट प्लेन तक ख़रीदा l काम के प्रति समर्पण एवं माता पिता का आशीर्वाद ही सफलता की चाभी हैं l
इस आयोजन की शुरुआत में श्री एसo केo मेहता को श्रीमती अनुराधा जोशी नें पुष्प गुच्छा भेट किया एवं डाo अनिल दीक्षित द्वारा स्वागत किया गया l सभागार में विश्वविद्यालय की उपाध्यक्ष सुश्री अंकिता जोशी, डायरेक्टर स्टूडेंट अफेयर्स डाo अभिषेक जोशी, कैम्पस दायरेक्टर डाo अमित भट्ट, प्रोफेसर सोनल शर्मा, प्रोफेसर एम. पी. सिंह, प्रोफेसर जीतेन्द्र सिंह सहित शिक्षकगण एवं छात्र छात्रयें मौजूद थे l व्याख्यान का संचालन सुश्री रितु बलूनी एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर अनिल कुमार दीक्षित नें प्रस्तुत किया l