झाँसी | रविवार तड़के गरीब रथ के झांसी स्टेशन के आउटर पर पहुंचते ही बदमाशों ने दो महिला यात्रियों के मोबाइल फोन एवं नकदी से भारत पर्स छीनकर भाग निकले | चलती ट्रेन में छीनेती की सूचना से खलबली मच गई| झांसी स्टेशन पर ट्रेन के रुकने पर जीआरपी को सूचना दी गई| महिलाओं की तहरीर पर जीआरपी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके तलाश शुरू कर दी|
नवी मुंबई के एनआरआई कंपलेक्स थाने निवासी दीपिका का दीक्षित पत्नी प्रकाश ने पुलिस को बताएं कि वह गरीब रथ एक्सप्रेस से लखनऊ से भोपाल जा रही थी| इस कोच में भोपाल निवासी आरती कटियार पत्नी दिलीप उनके सामने सीट पर बैठी थी| आरती कानपुर से भोपाल जा रही थी|
दरवाजे के पास उनकी सीट थी| महिलाओं ने पुलिस को बताया रविवार तड़के करीब 4:30 बजे ट्रेन जैसे ही झांसी स्टेशन के आउटर पर पहुंची, कोच के बाहर खड़ा एक बदमाश कोच में घुस गया |
बदमाश ने दोनों का पर छीन कर चलती ट्रेन से उतरकर भाग निकला | दीपिका के पर्स में 40000 नगद, डेढ़ लाख कीमत का आईफोन समेत अन्य कागज थे जबकि आरती के पर्स में 10000 नगद, क्रेडिट कार्ड समेत एटीएम कार्ड,आधार कार्ड, वोटर आईडी व मोबाइल फोन था |
दोनों का कहना है कि बदमाश पहले से आउटर पर खड़ा था| ट्रेन के रुकने पर अचानक कोच में चढ़कर उसने वारदात की | एसपी रेलवे विपुल कुमार श्रीवास्तव का कहना है की महिलाओं की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके बदमाशों की तलाश की जा रही है |
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
गरीब रथ से दो महिला यात्रियों का पर्स छीनकर भागा बदमाश
