गुजरात के गांधी नगर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई तीव्रता
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को नेशनल ट्रॉयल्स में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। 53 किलोग्राम में रेसलर अंजू 0-10 से मात दी है।
CAA पर हमारी आपत्तियां जस की तस है-ओवैसी। ‘CAA विभाजनकारी है,गोडसे की सोच पर आधारित’। सताए गए किसी भी व्यक्ति को शरण दें-ओवैसी। नागरिकता धर्म,राष्ट्रीयता पर आधारित नहीं हो-ओवैसी।
लखनऊ- CAA नोटिफिकेशन पर मौलाना खालिद रशीद का बयान
किसी की नागरिकता नहीं जाएगी- मौलाना खालिद
बिना नोटिफिकेशन पढ़े कुछ भी बोलना गलत- खालिद
कानून के जानकार इस पर स्टडी करेंगे- खालिद
लोगों से अपील चैन ओ अमन कायम रखें-खालिद.
लखनऊ- CAA नोटिफिकेशन के बाद राजधानी में पुलिस अलर्ट,पुराने लखनऊ के संवेदनशील इलाकों में पुलिस अलर्ट,भारी पुलिस फोर्स के साथ सड़क पर उतरे अधिकारी,कुछ देर में CP एसबी शिरडकर पहुंचेंगे पुराने लखनऊ,सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के सीपी ने दिए निर्देश.
पोरवोरिम: केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी करने पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, “…सालों से जो लोग राह देख रहे थे कि उन्हें कब भारत की नागरिकता मिलेगी और जिन लोगों ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों में अत्याचार झेला उन्हें नागरिकता देने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। उन्हें उनका अधिकार बहुत पहले मिलना चाहिए था… मैं भारत सरकार और पीएम मोदी का बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं…”