अहदाबाद 16 दिसम्बरः दो दिन बाद आने वाले नतीजो से पहले सटटा बाजार मे कांग्रेस को कमजोर नहीं आंका जा रहा है। सर्वे के नतीजे कुछ भी कह रहे हो, लेकिन सटटा बाजार मे बीजेपी के साथ कांग्रेस को पीछे नहीं माना जा रहा। यह कांग्रेस के लिये खुशखबरी है।
गुजरात के सट्टा बाजार के मुताबिक अभी दोनों पार्टियों के लिए 35/45 का दाम चल रहा है. जिसमें बीजेपी को 100 से 103 सीट दी गई हैं, जबकि कांग्रेस को 78 से 100 सीट मिलने का अनुमान सट्टा बाजार ने लगाया है.
किसका कितना भाव?
बीजेपी अगर 103+ सीटें जीतेगी तो एक लाख रुपये पर 35 हजार देने होंगे, जबकि बीजेपी के 100 या उससे कम सीटें जीतने पर पूरी रकम (एक लाख रुपये) चले जाएंगे. वहीं कांग्रेस का दाम फिलहाल 76 से 78 चल रहा है. ऐसे में कांग्रेस अगर 78 या उससे ज्यादा सीटें जीतेगी तो एक लाख पर 35 हजार मिलेंगे.