अहमदाबाद 29 नवबंरः गुजरात चुनाव को रोचक बनाने मे कांग्रेस ने पूरा जोर लगा दिया है। हालात भी ऐसे हो गये हैकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इमोशनल कार्ड खेलते हुये राहुल गांधी पर सीधा निशाना साधना पड़ रहा है। दोनो के बीच चल रहे प्रचारी जंग मे आज एक बार फिर कई सभाओ का आयोजन किया गया है।
राहुल गांधी सोमनाथ मंदिर मे दर्शन के उपरान्त सभा करेगे। प्रधानमंत्री भी कई जगह पर सभा करेगे। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की भी सभाएं हैं।
ऐसे मे गुजरात के रण मे सभाओ का दौर आज दिन भर चलेगा। रोचकता मे चरम पर पहुंच रहे चुनाव मे मतदाताओ को अपने पाले मे करने के लिये राहुल गांधी ने पाटीदार आंदोलन के युवा नेताओ को अपने पक्ष मे करने मे सफलता प्राप्त कर ली है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी आज सोमनाथ मंदिर में मत्था टेक कर अपने दो दिन के दौरे की शुरुआत करेंगे। राहुल गांधी गिर सोमनाथ, अमरेली और भावनगर जिले में सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वो एक रोड शो भी करेंगे और अमरेली में उनकी रैली है। दोनों नेता एक ही वक्त में कुछ घंटों तक गिर-सोमनाथ जिले में मौजूद रहेंगे। पीएम दोपहर करीब 1 बजकर 2 मिनट पर गिर-सोमनाथ जिले के प्राची में पहुंचेंगे।
पीएम मोदी की राजकोट के मोरबी, सोमनाथ के प्राची, भावनगर के पालिताना और दक्षिणी गुजरात के नवसारी में रैलियां हैं। जिस समय पीएम मोरबी में जनसभा को संबोधित कर रहे होंगे। उसी समय के आसपास पीएम की सभा से 45 किलोमीटर दूर मोरबी जिले के ही माड़िया तहसील के खाखरेची में हार्दिक पटेल किसान सभा करेंगे।
