नई दिल्ली 22 अक्टूबरः गुजरात मे होने वाले चुनाव से पहले अपने संभावित आखिरी दौरे मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां फेरी सेवा का शुभारंभ किया। उन्होने कहा कि पूर्व की यूपीए सरकार ने विकास मे कई प्रकार की रूकावटें डाली।इसके बाद मोदी चुनाव प्रचार मे आएंगे। माना जा रहा है कि गुजरात मे माहौल बनाने के बाद मोदी तारीख के एलान का इंतजार करेगे।
फेरी सेवा शुरू करने पर बोले पीएम मोदी….
-दिल्ली की सरकार ने लगा दिया था विकास पर ताला
-मुझे गुजरात का विकास में बहुत कठिनाइयां आईं
-मेरे नसीब में ही सारा काम है
-अब 8 घंटे का सफर 1 घंटे का हुआ
-फेरी सर्विस से 360 किलोमीटर की दूरी घटकर 31 किलोमीटर रह जाएगी
-घोघा और भावनगर के पुराने दिनों को वापस लाना ह
-फेरी सर्विस से रोजगार के नए अवसर खुलेंगे
-जापान सरकार के साथ कोस्टल विकास पर समझौता
-घोघा की धरती से दिवाली पर अनमोल तोहफा
-फेरी सेवा प्रोजेक्ट शुरू होने के लिए बधाई
-फेरी सेवा अपने जैसा देश का पहला प्रोजेक्ट
-सेवा शुरू होने से साढ़े 6 करोड़ गुजरातियों का बड़ा सपना पूरा हुआ
-घोघा की धरती से हिंदुस्तान को अनमोल तोहफा
इस दौरान पीएम मोदी खंबात की खाड़ी में भावनगर जिले के घोघा और भरूच जिले के दाहेज के बीच 615 करोड़ रुपये की रोल-ऑन रोल-ऑफ (रो-रो) फेरी सेवा के पहले चरण सहित कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.