झाँसी – प्रेमनगर नगरा में स्थित रेलवे वैगन मरम्मत कारखाना उ.म.रे. झाँसी के मुख्य द्वार के सामने श्री हनुमान मंदिर पर गुप्त नवरात्रि के पावन अवसर पर सप्त दिवसीय कार्यक्रम में सवा लाख महामृत्युंजय जाप एवं महाअनुष्ठान सम्पन हुआ। जिसमें सर्वप्रथम वैदिक आचार्यो द्वारा विधि-विधान से पूजन-अर्चन कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य परीक्षित श्रीमती स्वेता सिंह श्री राममनोहर सिंह एवं मुख्य यजमान राशि सिंह व मुख्य आचार्य पं.रविकांत मिश्र महंत श्री हनुमान मंदिर रेलवे कारखाना झाँसी के सानिध्य में सम्पन हुआ उसके पश्चात विशेष प्रसाद वितरण किया गया तथा इस अवसर पर मुख्य रूप से पं.सियारामशरण चतुर्वेदी,पं.पियूषकांत मिश्र,पं.आकाश मिश्र,पं.सोनू नायक,पं.आकाश बालोटिया,पं.मुरलीधर नायक,पं.पियूष तिवारी,पं.कृष्णा शास्त्री,इन्द्ररपाल सिंह खनूजा,मनोज,प्रदीप सेन सहित आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पं.सियारामशरण चतुर्वेदी अध्यक्ष भागवत सत्संग मण्डल प्रेमनगर झाँसी ने किया अंत मे आभार संदीप साहू नगरा ने किया।