न्यू दिल्ली | प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन से जुड़े कोकीन तस्करी के एक मामले में एक तंजानिया और एक जिंबॉब्वे के नागरिक सहित सात लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है | ईडी ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि आरोप पत्र 18 अक्टूबर को संघीय जांच एजेंसी के पड़जी क्षेत्रीय कार्यालय की तरफ से गोवा में एक विशेष पीएमएलए अदालत के समक्ष दायर किया गया|
बयान के मुताबिक, इसमें तंजानिया नागरिक वेदास्तो ओडेक्स , जिंबॉब्वे के तरिरो ब्राइटमोर और पांच भारतीयों मासूम उइके, चिराग दुधात, रेशमा वाडेकर, मंगेश वाडेकर और नींबू बिनसेट को आरोपी बनाया गया है| मामला मार्च 2025 में लओस से भारत में 4.3 किलोग्राम कोकीन की कथित तस्करी के खिलाफ गोवा पुलिस अपराध शाखा की तरफ से दर्ज की गई प्राथमिक से जुड़ा है |
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
गोवा: ड्रग्स तस्करी में ईडी ने दो विदेशी समेत 7 को बनाया आरोपी
