*गावी हस्तक्षेप ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों का हुआ अभिमुखीकरण*
*प्रधानों के सहयोग से नियमित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों हेतु चलाया जाएगा अभियान*
*12 जानलेवा बीमारियों से बचता है टीकाकरण– डॉ उत्सव राज*
*ग्राम प्रधानों द्वारा जीरो डोज बच्चों के टीकाकरण में किया जाए सहयोग– डीपीआरओ*
*झांसी दि० 22 नवंबर 2025*
ग्लोबल एलाइंस फॉर वैक्सीन एण्ड इम्यूनाइजेशन के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग तथा पंचायती राज विभाग के सहयोग से जेएसआई संस्था के द्वारा जनपद के 26 पंचायतों के ग्राम प्रधानों की उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन विकास भवन के सभागार में किया गया। गावी हस्तक्षेप ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों के अभिमुखीकरण कार्यशाला में पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ उत्सव राज ने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत 5 वर्ष की आयु तक सात बार बच्चों का टीकाकरण किया जाता है एवं 12 जानलेवा बीमारियों जैसे पोलियो, टीबी, निमोनिया, इन्फ्लूएंजा, डायरिया, मीजल्स, रूबेला, हेपेटाईटिस बी, टिटेनस, दिमागी बुखार, काली खांसी, गलघोंटू से बच्चों की सुरक्षा की जाती है। इसके साथ ही 10 व 16 वर्ष की आयु के किशोर किशोरियों तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाता है।
जिला पंचायत राज अधिकारी श्री बाल गोविंद श्रीवास्तव ने ग्राम प्रधानों को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में सहयोग करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि नियमित टीकाकरण राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इसमें जनप्रतिनिधि होने के नाते ग्राम प्रधानों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। गावी हस्तक्षेप के अंतर्गत चयनित ग्राम प्रधानों द्वारा अपने क्षेत्र में आयोजित टीकाकरण सत्रों का उद्घाटन करते हुए प्रभावी भूमिका निभाई जा सकती है। ग्राम प्रधानों की उपस्थिति से ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस का आयोजन अच्छी प्रकार हो सकेगा और क्षेत्र के सभी 5 वर्ष तक के बच्चों, 10 व 16 वर्ष के किशोर किशोरी तथा गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत टीकाकरण संभव हो सकेगा।
कार्यशाला में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विजयश्री शुक्ला द्वारा पावर पॉइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से टीकाकरण का महत्व, टीकाकरण के बाद सामान्य प्रतिकूल प्रभाव जैसे लालिमा, सूजन, बुखार आदि एवं उनका निदान, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति में प्रधानों की भूमिका तथा टीकाकरण कार्यक्रम को प्रभावी बनाए जाने हेतु प्रचार प्रसार विषयों पर प्रधानों का अभिमुखीकरण किया गया।
गावी जीरो डोज कार्यक्रम में सीएसओ कोऑर्डिनेटर श्री राम किशोर ने गावी जीरो डोज कार्यक्रम, जीरो डोज बच्चों, लेफ्ट आउट व ड्रॉप आउट बच्चों की जानकारी दी। कार्यशाला के अंत में सभी ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई गई कि वे किसी भी बच्चे का टीकाकरण छूटने नहीं देंगे।
इस कार्यशाला में जिला पंचायत राज अधिकारी श्री बाल गोविंद श्रीवास्तव, पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ उत्सव राज, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विजयश्री शुक्ला, जेएसआई से कोऑर्डिनेटर श्री रामकिशोर पाल, श्री अनिरुद्ध, पार्टनर एजेंसी से श्री अर्जुन शर्मा डीएमसी, वीसीसीएम यूएनडीपी श्री गौरव वर्मा, श्री अनिल कुमार एवं श्री अमर सिंह सहित ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
