*लखनऊ। चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अचानक उठा धुंआ
ट्रेन को रेलवे स्टेशन भवानीपुर चंदक पर रोका गया। ट्रेन रुकते ही यात्रियों में मची भगदड़।कई यात्रियों को मामूली आई चोटें । नजीबाबाद भवानीपुर चंदक रेलवे स्टेशन का मामला।
मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: मैनपुरी SP विनोद कुमार ने बताया, “…बस में 35 से 40 सवारियां थीं। रात को करीब 1 बजे अचानक बस में आग लग गई… इमरजेंसी गेट खोलकर सभी सवारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया था लेकिन उनका सामान जल गया… गाड़ी को क्रेन के द्वारा खिंचवाकर एक तरफ सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। बस में जो सवारियां थीं उन्हें भी गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया है।”
