चाचा नेहरू मदरसे में भी गूंजेगा ‘रघुपति राघव राजा राम’,

अलीगढ़- चाचा नेहरू मदरसे में भी गूंजेगा ‘रघुपति राघव राजा राम’, 22 जनवरी को मदरसे में भी गूंजेगा “रघुपति राघव राजा राम”*

मदरसे के छात्र-छात्राएं भजन प्रस्तुति का कर रहें हैं अभ्यास, प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भजन प्रस्तुति का कर रहें हैं अभ्यास, 22 जनवरी को मदरसे में छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति की जाएगी, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी द्वारा संचालित है मदरसा.

उन्नाव- आतिशबाजी से भरा ट्रक बना आग का गोला, तमिलनाडु नंबर के ट्रक में लगी भीषण आग।।तमिलनाडु से बहराइच जा रहा था पटाखों से भरा ट्रक। ट्रक में राम कृष्ण सहित अन्य भगवानों के थे कैलेंडर। 3 घंटे तक आतिशबाजी दगती रही,धू-धूकर जलता रहा ट्रचालक परिचालक अपनी जान बचाकर भागे।दमकल कर्मियों की मदद से आग पर पाया काबू। पुरवा कोतवाली के खरगी खेड़ा गांव की घटना.

एटा- व्यक्ति ने अपने जिंदा रहते खुद का मृत्यु भोज कराया, खुद के मृत्यु भोज कराने के 2 दिन बाद व्यक्ति की मौत*

जिंदा रहे खुद का मृत्यु भोज कराना चर्चा का विषय।हकीम सिंह को क्यों करना पड़ा था खुद का मृत्यु भोज।हाकिम सिंह ने भाई पर लगाया जमीन कब्जे का आरोप।सकीट थाना क्षेत्र के मुंशी नगर कस्बा सकीट की घटना.

दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी यामिनी अय्यर के नेतृत्व में चल रहे फेमस थिंक टैंक सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च का FCRA कैंसिल कर दिया है.  अधिकारियों के अनुसार ये संस्था नियमों का उल्लंघन कर रही थी. थिंक टैंक CPR को कथित तौर पर फोर्ड फाउंडेशन सहित कई विदेशी संगठनों से धन प्राप्त हुआ था. थिंक टैंक पर ये भी आरोप लगे कि उसने गुजरात की सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड के एनजीओ को चंदा दिया था. हालांकि गृह मंत्री ने साल 2016 में ही तीस्ता के एनजीओ सबरंग ट्रस्ट का FCRA लाइसेंस सस्पेंड कर दिया*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *