नई दिल्ली 16अक्टूबरः देश के सबसे चर्चित अरूषि हत्याकांड मे आरोपी अरूषि के माता पिता राजेश व नुपूर तलवार को आज डासना जेल से रिहा कर दिया गया।
दोनो पिछले चार साल से जेल मे थे। अरूषि हत्याकांड मे कोर्ट ने सीबीआई की जांच को नाकाफी मानते हुये तलवार दंपति को रिहा करने के आदेश दिये थे।
सीबीआई कोर्ट ने उन्हें आजीवन कैद की सजा सुनायी थी। इसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। आज दोनो का मेडिकल चेकअप होने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।
कोर्ट की कापी लेकर उनके वकील जेल पहुंचे। जेल प्रशासन ने कापी देखने के बाद उन्हे रिहा कर दिया।