लखनऊ
सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रही तस्वीरें
सीसीटीवी घटना को लेकर बयां कर रहा सच की दास्तां
निर्दयी हवालातें और आजाद भारत….
लॉकप में एक युवक दूसरे युवक की पीठ दबाता दिखाई दे रहा
एक युवक लॉकप से बाहर की ओर देखकर कुछ इशारा कर रहा है…
सीसीटीवी देखने पर लग रहा है कि लॉकप में बन्द लोग मदद मांग रहे है
सीसीटीवी में कैद तस्वीर में आखिर युवक क्यो दूसरे युवक की पीठ दबा रहा था?
क्या लॉकप में मोहित पांडेय की तबियत बिगड़ी थी?
इसीलिए युवक पीठ दबाकर स्थित कंट्रोल करने की कर रहा था कोशिश?
आखिर युवक लॉकप के गेट पर खड़े होकर क्या मांग रहा था? आखिर मदद मांगने के बावजूद क्यों नहीं पसीजा इंस्पेक्टर और थाने के पुलिसकर्मियों का दिल?