कटेरा (झांसी ):- ग्राम पंचायत कटेरा देहात के काडोर गांव मे बजारीपुरा वाली गली में कडोर देहात किसानो की वहा़ पर किसानो की खेती है,जब वहा पर किसानो ने एक चिते को देखा तो शोर किया खेत पर काम कर रहै किसान इखटटे होकर वहा पहुचे तो किसाने ने शोर किया इतने मे चिता आया ओर एक किसान। के ऊपर हमला कर दिया इतने मे किसान गिर पडा हमले करने बाले किसान का नाम चंद्रशेखर यादव उमृ 65 वर्ष पर लहू लुहान हो गया। तत्काल किसाने ने 112 नंबर डायल किया तत्काल 112 नंबर काडोर देहात पहुची तत्काल चंद्रशेखर को उसको उढापा ओर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। कुछ समय बाद 112 नंबर वापसी हुई काडोर देहात के लिये इतने मे 112 नंबर ने वनविभाग को सूचना दी H•S•O• कटेरा महाराज सिंह को सूचना दी तत्काल उन्होंने एसडीएम मऊरानीपुर को सूचना दी सभी लोगो ने सभी अधिकारियो के लिए फाने लगाया इतने मे एक व्यक्ति जिसका नाम सुरेंद्र यादव वो अपने कुआ से घर लोट रहा था। घातक चिते ने उस पर भी हमला कर दिया। 112 नंबर ने उसे भी स्वास्थ्य केंद्र बंगरा के लिए रेफर कर दिया। मोके पर मऊरानीपुर एसडीएम गोपेश तिवारी ने मौके पर काडोर मे पहुंच कर किसाने को कहा की आप अपने -अपने घर -पर रहेगे खेत पर नही जाऐगे 8:00 बजे तक बन बिभाग की टीम आ जाएगी दूर भाषा केंद्र से बात हुई रेंजर कृष्ण कांत दुबे ने कहा की रात्रि में कडोर देहात पहुंच उसका रेस्क्यू करूंगा l