नई दिल्ली 21 फरवरी . मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले नौका पर सर लोगों को बड़ी सौगात दी है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने प्रोविडेंट फंड पर ब्याज दर में वृद्धि की है।
वित्त वर्ष 2018 19 के लिए प्रोविडेंट फंड पर ब्याज दर 8.65 फीसद कर दी गई है। इससे पहले ईपीएफओ ने 2018 में अपने अंश धारकों को पीएफ पर 8.55% का ब्याज दिया था यानी करीब 6 करोड़ लोगों को मोदी सरकार ने बड़ा लाभ दिया है.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी सीबीटी की गुरुवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया यह बॉडी ही पीएफ पर ब्याज दर की सिफारिश करती है बोर्ड की मंजूरी के बाद प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय से सहमति की जरूरत होगी आपको बता दें कि ईपीएफओ में 2017 18 में अपने अंशु धारकों को पीएफ पर 8. 55 पीसद का व्याज दिया है।
यह पिछले 5 साल में सबसे कम था. वहीं अगर 2016-17 की बात करें तो पीएफ पर 8.65 फीसदी ब्याज दर था. यानी अब एक बार फिर पीएफ पर वही ब्याज दर मिलेगा जो वित्त वर्ष 2016-17 में मिल रहा था. वहीं 2015-16 में 8.8 फीसदी का ब्याज मिला था. इसके अलावा 2013-14 और 2014-15 में ब्याज 8.75 प्रतिशत थी।