जयपुर 11 मार्चः इस दुनिया का अंतिम सत्य यही है कि राजनीति मे कभी भी कुछ भी हो सकता है। यूपी मे बुआ और भतीजे के बीच दोस्ती की खबरे राजनैतिक हलको मे चर्चा मे तैर ही रही थी कि आज राजस्थान मे कटटर विरोधी रहे किरोड़ीमल मीणा को मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने दोस्त बना लिया। चुनावी बिसात पर दोस्ती की यह चाल चुनाव मे कितनी लाभदायक होती, यह देखना दिलचस्प होगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और किरोड़ी लाल के बीच छत्तीस का आंकड़ा रहा है. यही वजह है कि वसुंधरा सरकार में मंत्री रहते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने 10 साल पहले बीजेपी छोड़कर अपनी अलग पार्टी बना ली थी.
किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी राष्ट्रीय जनतांत्रिक पार्टी (राजपा) का विलय बीजेपी में कर दिया है. किरोड़ी लाल को बीजेपी में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और बीजेपी के आला नेता रविवार को जयपुर में बीजेपी के दफ्तर पहुंचे
बताया जा रहा है कि उपचुनाव में हार के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मीणा को BJP में लाने के लिए पहल की है. राजस्थान में करीब 45 सीटों पर एसटी कैटेगरी के लोगों का दबदबा है. इसमें से करीब 29 विधानसभा क्षेत्रों में मीणा समाज नंबर वन है