छठी मईया का अपमान करने वालों को बिहारवासी कभी नहीं करेंगे माफ: मोदी

छपरा / मुजफ्फरपुर| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में विपक्षी कांग्रेस-राजद गठबंधन पर निशाना चाहते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं ने छठी मैया का अपमान किया है| बिहार की जनता इन्हें माफ नहीं करेगी| पीएम मोदी ने मुजफ्फरनगर और छपरा में लगातार दो रैलियां में विपक्षी गठबंधन पर छठी मैया का अपमान करने, अयोध्या में राम मंदिर को लेकर समस्या होने और वोट बैंक में तुष्टिकरण की राजनीति के लिए घुसपतियों को बचाने का आरोप लगाया |
प्रधानमंत्री ने कहा, छठ पूजा, जो अब दुनिया भर में प्रसिद्ध है, के बाद यह मेरा बिहार का पहला दौरा है| यह त्यौहार ना सिर्फ भक्ति का, बल्कि सामान्य का भी प्रतीक है, यही वजह है कि मेरी सरकार इस त्यौहार को यूनेस्को विरासत का दर्जा दिलाने की कोशिश कर रही है| पीएम ने कहा, मैं यात्रा करते समय छठ गीत सुनता हूं | एक बार नागालैंड की एक लड़की के गए इन गीतों में से एक को सुनकर में भावुक हो गया था | लेकिन जब आपका यह बेटा छठ को उसका उचित सम्मान दिलाने व्यस्त है, तब कांग्रेस -राजद के लोग इस त्यौहार का उपहास उड़ा रहे हैं पीएम मोदी ने बिहार की जनता से नरेंद्र- नीतीश गठबंधन में अपना विश्वास बनाए रखने का आग्रह किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *