झांसी मकान के बगल में बन रहे मकान में अवैध रूप से अपनी छत से छज्जा निकालकर नगर निगम की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा की शिकायत नगर आयोग से की है
विवेक निगम पुत्र स्व गिरजा शंकर निगम निवासी मोहिनी बाबा बिपिन बिहारी महा विद्यालय निवासी ने आरोप लगाया कि घर बगल में सलमान खान, राजीव पुत्र नामालूम अपने मकान में निर्माण कार्य करवा रहे है। परन्तु यह निर्माण कार्य मकान में अवैध रूप से छज्जा निकलवा नगर निगम की जमीन पर कब्जा कर रहे है। और छज्जा इतना आगे निकला हुआ है कि वहां से निकल रहे बिजली के तारों को छू रहे है। बिजली के तारों को छूने से वहां पर कभी भी शॉट सर्किट का डर बना हुआ है। जिससे भविष्य में वहां रह रहे लोगों को बिजली सम्बन्धी कोई भी अनहोनी घटना घटित हो सकती हैं। मकान के बगल से छज्जा निकलने से हमारे मकान को भी क्षति हो रही है। इसलिए हमने जब सलमान खान और राजीव से इस विषय में बात की तब उन्होने कहा कि हमारा मकान है हम चाहे जो करेगें जितना भी छज्जा निकले हमें किसी का कोई भय नहीं है। और हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता है।
नगर निगम की जमीन पर अवैध रूप से हो रहे कब्जे को रोकने हेतु सलमान खान और उसके भाई राजीव खान के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है