रायपुर 13 अक्टूबर विधानसभा की चुनावी बिसात में आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस को एक जोर का झटका दिया. उन्होंने कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उनके को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया. उन्हें मुख्यमंत्री रमन सिंह की मौजूदगी में पार्टी में शामिल किया गया
प्रदेश के मुख्यमंत्री रमन सिंह इस बात की पूरी कोशिश में है कि वह चौथी बार सरकार बनाने में सफल हो. इसके लिए दूसरी पार्टी के दिग्गज नेताओं को बीजेपी में शामिल करने का दौर चल रहा है .
आज कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल का पार्टी में शामिल होना बीजेपी के लिए एक बड़ी जीत माना जा रहा है. आपको बता दें कि रामदयाल छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की पालीताना खार विधानसभा सीट से विधायक हैं. यह सीट कांग्रेस की मजबूत सीटों में से मानी जाती है.
आपको बता दें कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार भले ही 15 साल से काबिज हो लेकिन इस सीट पर काग्रेस को वह कभी नहीं हरा सकी है .सन 2013 में विधानसभा चुनाव में बीजेपी यहां तीसरे नंबर पर रही थी ,जबकि कांग्रेस की टिकट पर रामदयाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी को करीब 19000 वोटों से हराया था.
फोटो ट्विटर से साभार