नई दिल्ली 20 मईः नक्सलियो के कायरता पूर्ण हमले मे 6 जवान शहीद हो गये। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा मे यह हमला हुआ। आईईडी ब्लास्ट दंतेवाड़ा के चोलनार के जंगल मे हुआ। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हमले की निंदा की और कहा कि नक्सली हमला कायरता की निशानी है।
सभी जवान जिला पुलिस बल के थे. बताया जा रहा है कि ये जवान निजी जाइलो गाड़ी में सवार थे. उनके मूवमेंट की सूचना नक्सलियों को काफी पहले से मिल चुकी थी. जैसे ही यह गाड़ी उनके टारगेट में आई, नक्सलियों ने IED विस्फोट कर दिया. नक्सलियों ने जवानों के पास से उनके मोबाइल, वायरलेस सेट समेत पांच इंसास रायफल और दो एके 47 भी लूट ली.
दंतेवाड़ा के एएसपी नक्सल ऑपरेशन जीएन बघेल ने बताया कि दंतेवाड़ा के चोलनार और किरंदुल के बीच ये घटना हुई है. दरअसल, यहां सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसकी सुरक्षा के लिए जवान निकले थे. ये जवान गाड़ी में निकले थे. जवानों की गाड़ी नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आ गई और उसके परखच्चे उड़ गए.
इस ब्लास्ट में 6 जवान शहीद हो गए हैं और 1 जवान गंभीर रूप से घायल हैं.
