Headlines

छात्र के अनुशासन में रहने से होता है भविष्य का निर्माण: डॉ० संदीप सरावगी रिपोर्ट: अनिल मौर्य

झांसी। भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बालाजी मार्ग, झांसी में छात्र संसद का शपथ ग्रहण समारोह पूर्व शिक्षा मंत्री रविन्द्र शुक्ला के मुख्य आतिथ्य एवं धर्माचार्य हरिओम पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । विशिष्ट अतिथि के रूप में झांसी के प्रतिष्ठित समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ० संदीप सरावगी, चन्द्रकान्त अवस्थी, पूर्व छात्र विनय तिवारी, एड0 कुंज बिहारी गुप्ता, पूर्व प्रधानाचार्य सुशील कुमार रहे । कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चरणों में पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्जवलन से हुआ। अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य छत्रसाल स्वर्णकार ने कराया। छात्र संसद प्रमुख प्रफुल्ल सक्सेना द्वारा छात्र संसद प्रस्तावना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने प्रधानमंत्री उप प्रधानमंत्री, मंत्रियों एवं सांसदों को शपथ ग्रहण कराई। छात्र संसद के प्रधानमंत्री पृथ्वीराज तिवारी नियुक्त हुए हैं, इन्होंने समस्त अतिथियों एवं प्रधानाचार्य एवं आचार्यों से आशीर्वाद प्राप्त कर सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी ने कहा कि निरंकुश जीवन स्वेच्छाचारिता का शिकार होकर लक्ष्य से भटक जाता है। विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का विशेष महत्त्व है। यह जीवन का निर्माणकाल होता है। इस काल में अनुशासन की महत्ता सर्वाधिक होती है। छात्र-जीवन में अनुशासन में रहने की शिक्षा विद्यालय में मिलती है । विद्यालय में छात्र अध्यापक के अनुशासन में रहकर ही पढ़ना-लिखना, आपस में मिल-जुलकर रहना, खेलना-कुदना और हँसना-बोलना सीखते हैं। छात्र के अनुशासन में रहने से उनके चरित्र का निर्माण होता है और उनमें सामूहिक रूप से कार्य करने की क्षमता उत्पन्न होती है। मंत्री मण्डल में उपप्रधानमंत्री बहिन हर्षिता यादव, अनुशासन मंत्री भैया क्षितिज तिवारी, उप अनुशासन मंत्री ऋषि त्रिवेदी एवं अन्य सांसद रहे । इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य सुरेश गोस्वामी, अवधेश गोस्वामी, डॉ0 अरविन्द निरंजन, विष्णुकान्त श्रीवास्तव, बृजभूषण झां, धर्मेंद्र सिंह गुर्जर (प्रधान), आशीष अग्रवाल, विकास श्रीवास्तव, संजीव दुबे, विनय मिश्रा, मयूर गर्ग, राकेश बदवार, रघुवीर शरण रावत, सुरेश गोस्वामी, मंजू मिश्रा, रश्मि त्रिपाठी, स्मृति अग्निहोत्री पूजा गुप्ता, कौशलेश पाल, रामनारायण त्रिपाठी, विकास श्रीवास्तव, ज्ञानप्रकाश गुप्ता, कृपाशंकर आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय के कवि संजीव दुबे ने किया। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र गुप्ता ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *