छात्र द्वारा पंखे से हवा खाना टीचर को पड़ा भारी, वायरल वीडियो होने पर दो अध्यापिकाएं निलंबित

हापुड़ : स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण की तैयारी के दौरान छात्र द्वारा हाथ पंखे से हवा करवाना दो शिक्षिकाओं को महंगा पड़ गया। किसी ने पूरे मामले की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो का संज्ञान लेकर बीएसए ने दोनों को निलंबित कर दिया। दरअसल यह घटना हापुड़ जिले की है यहां सिंभावली ब्लाक के गांव पीरनगर में कंपोजिट विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी के दौरान सहायक अध्यापिका पिंकी राजन और पूजा राय ने स्कूल के बच्चों को हाथ के पंखे से अपनी हवा करने पर लगा दिया।

*दोनों अध्यापिकाएं निलंबित*

रोचक बात है कि शिक्षिकाएं यहां से वहां समारोह की तैयारी कर रही थी और छात्र पीछे-पीछे हाथ का पंखा ले कर उनकी हवा करने में जुटे थे। छात्रों का पूरा ध्यान इन शिक्षिकाओं के पीछे पीछे घूम कर उनकी हवा करने पर था। इस घटना का वीडियो बनाकर एक अभिभावक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया। जिसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऋतु तोमर ने खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार को जांच का निर्देश दिए हैं जांच के बाद दोनों सहायक अध्यापिकाओं को दोषी पाते हुए पिंकी राजन और पूजा राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

*लद्दाख में सेना का वाहन खाई में गिरा; 9 जवान शहीद, कई घायल*

लद्दाख में बड़ा हादसा हुआ है। क्यारी शहर से 7 किमी दूर एक सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के 9 जवान वीरगति को प्राप्‍त हुए हैं। उनका वाहन खाई में गिर गया। घटना में कई अन्य घायल हैं। सैनिक कारू गैरीसन से लेह के पास क्यारी की ओर बढ़ रहे थे। दुर्घटना में कई सैनिकों को चोटें भी आई हैं। वीरगति को प्राप्‍त करने वालों में एक जेसीओ (जून‍ियर कमीशंड ऑफ‍िसर) और बाकी 8 जवान हैं।
भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि एक ALS वाहन काफिले में लेह से न्योमा की ओर जा रहा था। लगभग 5:45-6:00 बजे शाम को क्‍यारी से 7 किलोमीटर पहले यह खाई में फिसल गया। वाहन में सेना के 10 जवान सवार थे। इनमें से नौ की मौत हो गई। एक घायल हो गया। घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर शोक व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने ट्वीट करके कहा, ‘लद्दाख में लेह के पास एक दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की मौत से दुखी हूं। हम अपने राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल कर्मियों को फील्ड अस्पताल ले जाया गया है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *