कोंच-जनता और पुलिस के बीच संवाद जरूरी- एसपी, रिपोर्ट-अवनीत गुर्जर

सामी में दीप प्रज्वलित कर गोष्ठी का शुभारंभ करते पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी

कोंच। पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच संवाद बहुत आवश्यक है। संवादहीनता की स्थिति में जहां दूरियां बढती हैं वहीं बेबजह भ्रम और अफवाहों को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और जनता के बीच संवाद स्थापित कराने में मीडिया की अहम् भूमिका होती है। इस तरह की गोष्ठियां होते रहना चाहिये। उन्होंने बच्चो और बुजुर्गों पर विशेष फोकस करते हुये कहा इनमें से एक को दिशा और संस्कार देने की जरूरत है तो दूसरे से दिशा, संस्कार लेने और उन्हें सम्मान देने की आवश्यकता है। जिन घरों में ये परंपरा चल रही है वे घर सुखी और समृद्धशाली हैं।

उन्होंने कहा कि मीडिया को समाज का पथ प्रदर्शक कहा गया है इस लिये बगैर किसी लोभ, लालच, जलन या भय के निष्पक्षता और ईमानदारी के साथ उसे अपना काम करते रहना चाहिये। यह बात उन्होंने ग्राम सामी में आयोजित गोष्ठी के दौरान कही।
राष्ट्रीय आंचलिक पत्रकार वैलफेयर ऐसोसिएशन, डिजिटल वॉलंटीयर ग्रुप कैलिया व प्रधान संगठन के संयुक्त तत्वावधान में प्रेस, पुलिस प्रशासन व नागरिक गोष्ठी का आयोजन थाना कैलिया के ग्राम सामी के श्री महावीर इंटर कॉलेज परिसर में किया गया जिसकी अध्यक्षता विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती शीला देवी ने की, मुख्य अतिथि जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी और विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व जिपं उपाध्यक्ष बलराम तिवारी मंचस्थ रहे।

संचालन पत्रकार ओमप्रकाश उदैनिया ने किया। अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीपको गति प्रदान की। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष वलराम तिवारी ने कहा कि अपने बच्चों को संस्कारवान और चरित्रवान बनायें। इसके साथ ही अच्छी शिक्षा भी दिलायें जिससे वे अच्छे नागरिक बन सकें। शिक्षक अखिलेश यादव, रवीन्द्रकुमार पटेल, जिपं सदस्य महंत कृष्णपालसिहं ने भी अपने विचार रखे।

संयोजक ग्राम प्रधान सामी अरविंद पालीवाल ने आभार जताया। सतीश परिहार,सचिन गुर्जर प्रधान जुझापुरा,किंगसहाब प्रधान कुदरा, रामकिशोर सिंह गुर्जर, महेन्द्रपाल सिंह गुर्जर, उदयप्रताप सिंह गुर्जर, सब इसंपेक्टर विनोद तिवारी, सियाशरण जाटव, शिवराज सिंह, हरगोविंद राजपूत, हरदास महाते, बबलूसिंह, सोनू वोहरा, पुष्कलवीर बुंदेला, आनंद शर्मा, आनंद पचौरी, प्रेमकिशोर व्यास, मोहम्मद युनुस राईन, अवधेश रावत ब्यौना, हरीराम सविता, अभिषेक परिहार, अंजू शर्मा, प्रभारी निरीक्षक कैलिया लाखनसिंह, सब इंस्पेक्टर दिनेश गिरि, सब इंस्पेक्टर नरेश पाल, सब इंस्पेक्टर राजेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *